Donation Process & Disclosures

Donate

समाज का ऋण चुकाना. माता, पिता, गुरू, दोस्त, गुरूकुल, विद्यालय, समाज, रिश्तेदार, अच्छे लोगो की कृपा और सहयोग से मनुष्य अपनी जीवन यात्रा में उन्नति और वृद्धि करता है. दान देने वाला समाज, सृष्टि और परमेश्वर के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करता हैं. गीता ज्ञान

Process

  • जीकेप समाज के कार्यरत/सेवानिवृत कार्मिकों व समाज हित में समय-समय पर अपेक्षित सहयोग करने वालों से दान स्वरूप राशि प्राप्त कर सामाजिक] शैक्षणिक व आर्थिक उन्नयन हेतु सामाजिक हित के कार्य करती है।
  • परिषद् के अधिकृत प्राधिकारी द्वारा व्यक्तिशः रसीद देकर दान राशि प्राप्त की जाती है। दान राशि 2,000 रूपये से अधिक होने पर ऑनलाईन अथवा चैक से ही स्वीकार्य है। दान राशि का विवरण इस वेबसाईट पर भी उपलब्ध कराया जाता है।
  • दान राशि के साथ आपसे यह भी अपेक्षा है कि अपना पैन या आधार नम्बर की जानकारी भी पावती रसीद में दर्ज करावें] जोकि आयकर विभाग को उपलब्ध करवाने के बाद ही आपको दान राशि पर आयकर में छूट प्राप्त होगी। पैन या आधार नम्बर की जानकारी संस्था के पास गोपनीय रहेगी।

Contact for Donation

जीकेप की जिला/ब्लॉक कार्यकारिणी के किसी भी सदस्य से सम्पर्क किया जा सकता है।