Testimonial

वचन सिंह गुर्जर

कड़ी गांवडी, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर

जीकेप द्वारा पुलिस उपनिरीक्षक के मॉक साक्षात्कार आयोजित करवाकर मुझे साक्षात्कार की बेहतरीन तैयारी करवाई गई। जिससे मेरा दिनांक 21.03.2023 को आयोजित साक्षात्कार काफी अच्छा रहा। जीकेप परिवार को मेरा दिल से आभार

हर्षराज गुर्जर

सुदंरावली, नगर, भरतपुर

मेरा दिनांक 20.03.2023 को पुलिस उपनिरीक्षक का साक्षात्कार काफी अच्छा रहा। इसकी तैयारी हेतु जीकेप द्वारा मॉक साक्षात्कार आयोजित करवाकर दिये गये मार्गदर्षन से ही यह संभव हो सका। जीकेप टीम को मेरा आभार

बाबू लाल गुर्जर

कूचावास, जमवारामगढ़, जयपुर

गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद् द्वारा सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक उन्नयन हेतु किये जा रहे प्रयास तथा परिषद् से जुड़े पदाधिकारियों के मार्गदर्षन में मैं हमेषा समाज हित में कार्य करता रहूँगा