आज दिनांक 8 जुलाई 2023 को RAS का मॉक इंटरव्यू GKAP द्वारा पायलट भवन जयपुर में शिक्षाविद एवम प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लिया गया जिसमें गुर्जर समाज के 20 अभ्यर्थियों ने भाग लिया
इंटरव्यू में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों द्वारा अपनी अपनी योग्यता अनुसार अच्छा प्रदर्शन किया GKAP परिवार इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है
आज दिनांक 29 जून 2023 को पायलट भवन जयपुर में जिला जयपुर शहर की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समाज के कर्मचारियों के हितों की रक्षा, शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु उठाए जाने वाले आवश्यक कदम, सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया एवं श्री हंसराज जी द्वारा जीकेप द्वारा वर्तमान में समाज हित में उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया
उक्त मीटिंग में जीकैप संस्थापक श्री रामफूल जी पीआरओ साहब, प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र जी तंवर, गुर्जर शिक्षा ज्योति संयोजक कुलदीप महुआ जी, जीकैप महासचिव श्री हंसराज जी, जीकैप प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश जी छाबड़ी, दहिया जी, जय राम जी रावत, जीकेप कोषाध्यक्ष श्री जगदीश जी, जीकैप प्रदेश सचिव श्री करण जी, रामस्वरूप जी, ग्राम पाठशाला के संयोजक श्री लाल बिहारी जी एवं जिला जयपुर शहर से मार्गदर्शक मंडल से श्री किशनलाल अवाना जी, श्री शिवचरण जी, श्री विमल पोसवाल जी, श्री दाताराम गुर्जर जी, जिला महासचिव राजेश कुमार गुर्जर, प्रवक्ता श्री बंटी गोचर, कोषाध्यक्ष श्री अजय जी, जयपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री गोपाल जी भेड़ी एवं जितेंद्र जी, जीवाराम जी, विजय पाल जी, प्रतीक जी, सहित कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए
सभी का बहुत बहुत धन्यवाद्
ब्रिजपाल सिंह गुर्जर,
जिलाध्यक्ष, जीकेप, जयपुर शहर
दिनाँक 25 जून 2023 रविवार को झालावाड़ जिले की गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद(जीकेप) की बैठक एवम नवीन कार्यकारिणी का गठन झालावाड़ में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
बैठक में संघटन के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह जी तंवर,महासचिव हँसराज जी गुर्जर,राज्य मीडिया प्रभारी रामेश्वर जी गुर्जर,प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.सज्जन पोसवाल,संरक्षक डॉ.फूलसिंह गुर्जर एवम राजाराम जी गुर्जर का सानिध्य एवम मार्गदर्शन प्राप्त हुआ,।
बैठक में जिले के गुर्जर समाज के समस्त कर्मचारियो एवं अधिकारियो ने भाग लेकर सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन करते हुए नर्सिंग ऑफिसर ललित गुर्जर को संघटन का जिलाध्यक्ष एवम व्याख्याता जोधराज गोचर को जिला महासचिव नियुक्त किया। बैठक में पधारे हुए कर्मचारियों एवम अधिकारियों ने समाज की आगामी सामाजिक,आर्थिक एवम शैक्षणिक गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन हेतु चर्चा एवम विमर्श करके संघटन की आगामी गतिविधियों एवम कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने का संकल्प लिया।
बैठक में प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र सिंह जी तंवर ने कहा कि किसी भी समुदाय का विकास उनके कर्मचारियों एवम अधिकारियों पर निर्भर करता है,और उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि वो सही मार्गदर्शन प्रदान करे।
प्रदेश महासचिव हँसराज जी गुर्जर ने संघटन के संविधान, कार्यप्रणाली एवम उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया।इंजीनियर रामेश्वर गुर्जर ने कहा कि संगठन हर स्तर पर समाज के विकास एवम कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु कृत संकल्प है। डॉ.फूलसिंह गुर्जर एवम डॉ.सज्जन पोसवाल ने स्वच्छ कार्यप्रणाली,बालिका शिक्षा,सामाजिक कुरीतियों पर कार्य करने पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में प्रोफेसर मीनाक्षी गुर्जर, इंजीनियर अजीत सिंह, फ़ूड इंस्पेक्टर रामनारायण गुर्जर,शिक्षक संघ अध्यक्ष अरविंद गोचर,नायब तहसीलदार रामचंद्र गुर्जर,बाबूलाल गुर्जर,रूपलाल फागणा,रामपाल गुर्जर,हरिश्चन्द्र गुर्जर,नरेश कसाना,बारां से उमाशंकर गोचर,रामस्वरूप गोचर,इन्द्रराज गुर्जर,ओम गुर्जर,मुकेश गुर्जर,नंदराम,बजरंग लाल,रमेश,सुजान,विनोद गुर्जर,करण सिंह,श्रीलाल गुर्जर,नरेश गुर्जर,निर्मल गुर्जर,नवनीत मोठसर,अशोक गुर्जर,उम्मेदसिंह गुर्जर सहित गुर्जर समाज के समस्त कर्मचारी एवम अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन व्याख्याता जोधराज गोचर द्वारा किया गया।
दौसा 24 मई 2023, सिकंदरा दौसा में शहीद स्मारक पर GKAP राजस्थान द्वारा श्रधांजलि अर्पित की गई, साथ ही सभी शहीदों के परिजनों को GKAP राजस्थान की ओर से स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया
Gkap ने अपना धर्म निभाते हुए सभी वीर सपूतों को मंच पर सम्मानित किया. दौसा जिला अध्यक्ष रतिराम कसाना एवम उनकी टीम द्वारा GKAP के प्रदेश सचिव कुलदीप जी मुड़िया द्वारा विशेष भूमिका निभाई गई साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कन्हैया लाल सिराधना प्रदेश कोशाध्यक्ष जगदीश जी A.En. एवम प्रदेश पदाधिकारी रामेस्वर जी A.En. संभुदयाल जी कसाना कुलदीप जी बांदीकुई एवम सैकड़ों अधिकारी कर्मचारियों ने मिलकर आज की श्रधांजलि सभा में अपनी भूमिका निभाई इसके लिए GKAP का प्रदेश नेतृत्व आप सबका आभार प्रकट करता है.
प्रदेश महासचिव GKAP राजस्थान जयपुर
जयपुर 11 मई 2023 प्रतिनिधि मंडल ने सीधी भर्ती परीक्षाओं में अति पिछड़ा वर्ग के लिए न्यूनतम अहर्क अंक को 40 प्रतिशत से घटाकर 35 प्रतिशत करने, अति पिछड़ा वर्ग के लंबित 400 कार्मिको के नियमितीकरण, अजमेर जिले के पुष्कर स्थित नागपहाड़ पर गुर्जर समाज के ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण और संवर्धन हेतु श्री देवनारायण अतिशय क्षेत्र घोषित कर स्मारक बनाये जाने के साथ परिषद को जयपुर में 1000 वर्ग मी. भूमि उपलब्ध करवाने हेतु आग्रह किया। मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने परिषद के आग्रह पर सकारात्मक रुख रखते हुए हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए आश्वत किया कि सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनहित के लिए प्रतिबद्ध है और इनमें किसी भी तरह की कोई कमी नही आने दी जाएगी।
06 मई 2023 का दिन जीकेप पाली के लिए अनुकरणीय व प्ररेणास्पद रहा। पाली जिला के रायपुर ब्लाक अध्यक्ष श्री देवाराम जी भगड़वाल वरिष्ठ अध्यापक ने अपनी बेटी सुमन के बालूंडा सीख पर अफीम मनुहार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए उसकी जगह मेहमानों की आवभगत फलाहार व ड्राइफ्रूट्स से की व जीकेप शिक्षा ज्योति के लिए ग्यारह हजार रुपए की राशि जीकेप फंड में भेंट की।इस अवसर पर जीकेप जिला अध्यक्ष जी एल गुर्जर, संरक्षक नारायण लाल कसाना,एम एल गुर्जर,हरजी राम जी व गीताराजपाल आईटी सैल प्रभारी दिपेंद्र गुर्जर के उपस्थिति में जीकेप अध्यक्ष जी एल गुर्जर ने श्री देवाराम जी गुर्जर को सहयोग राशि की रशीद प्रदान की व प्रदेश व जिला कमेटी की ओर से आभार व हार्दिक धन्यवाद दिया।इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित समाज बंधुओ ने भगड़वाल परिवार की इस पहल का स्वागत किया। जीकेप अध्यक्ष जी एल गुर्जर ने जीकेप के क्रियाकलापों व 24मई के शहीद दिवस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
रविवार दिनांक 30 अप्रेल, 2023 को राजेश पायलट भवन जयपुर में गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद (जीकैप) की बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह तँवर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मीटिंग में गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद की आधिकारिक वेबसाइट https://gkaprajasthan.com प्रोफेसर पीएस वर्मा, भू.पू. अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा लांच की गई।
रविवार दिनांक 30 अप्रेल, 2023 को राजेश पायलट भवन जयपुर में गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद (जीकैप) की बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह तँवर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मीटिंग में सर्वप्रथम गुर्जर समाज के कॉलेज प्रोफेसर पद पर पदोन्नत तथा सहायक प्रोफेसर पद पर चयनित समाज की प्रतिभाओं को माला एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। फिर जीकैप के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों का परिचय एवं संबोधन करवाया गया तत्पश्चात गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद की आधिकारिक वेबसाइट https://gkaprajasthan.com प्रोफेसर पीएस वर्मा, भू.पू. अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा लांच की गई।
दिनांक 09.04.2023 को (राजस्थान गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद) जीकेप पाली के जिला अध्यक्ष गणपत जी व उनके साथियों द्वारा श्री पीपी चौधरी साहब सांसद पाली को एमबीसी आरक्षण नौवीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा।
“गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद” जिला दौसा के “लालसोट-ब्लॉक” की कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। जिसमें ब्लॉक संरक्षक श्री सुरज्ञान सिंह डोई, ब्लॉक अध्यक्ष श्री नेहरू डोई “व्याख्याता”, उपाध्यक्ष श्री बृजमोहन अध्यापक, श्री देशराज छावड़ी व्याख्याता, श्री कमलेश फौजी, महासचिव शिव दयाल कनिष्ठ सहायक, संगठन मंत्री दिनेश कुमार सी एच ओ, कोषाध्यक्ष मोहनलाल अध्यापक, सह कोषाध्यक्ष श्री शिवचरण, प्रवक्ता बाबूलाल गुर्जर प्रधानाध्यापक निर्वाचित हुए।
जीकेप की उदयपुर जिला इकाई द्वारा नवीन कार्यकारिणी की मीटिंग आज दिनांक : 8 अप्रैल (शानिवार) को सांय 6:00 बजे धाभाई समाज का नोहरा, महिला मंडल स्कूल के पास, मुखर्जी चौक, उदयपुर में संभाग प्रभारी श्री कैलाश चंद गुर्जर की अध्यक्षता में रखी गई।
उक्त मीटिंग में जिला ईकाई के पधाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थिति हुए। बैठक में वर्ष भर के कार्यों की रूपरेखा बनाई गई एवं सभी के सुझाव भी आमंत्रित किए गए।