Bhura Ram Gurjar

Bhura Ram Gurjar

Vice President & Jodhpur Division Incharge, GKAP

गुर्जरों का बास बनाड़ जोधपुर में जन्में श्री भूरा राम गुर्जर बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन व बैचलर ऑफ आर्ट्स हैं तथा वर्तमान में राजस्व विभाग राजस्थान में पटवारी पद पर कार्यरत हैं।
आपके द्वारा राजस्थान पटवार संघ की इकाई में संगठन मंत्री के रूप में कार्य कार्य किया गया तथा वर्तमान में उपाध्यक्ष जीकैप के रूप में कार्य किया जा रहा है।
आप श्री देवनारायण गुर्जर समाज छात्रावास संभाग स्तरीय ट्रस्ट में ट्रस्टी के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे हैं