
Jagdish Chechi
राजस्थान राज्य के दौसा जिले के गांव झुपड़ीन (रामपुरा गुजरान) के निवासी श्री जगदीश सिंह चेची का जन्म दिनांक 28 नवंबर 1985 को हुआ था I इन्होने इंजीनियरिंग कॉलेज, जगतपुरा से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.Tech. With HONOURS की डिग्री प्राप्त करी I इनका कॉलेज से ही L&T कंपनी, मुंबई में प्लेसमेंट हो गया था, कॉलेज की पढाई पूरी होने के बाद इन्होने एक साल महात्मा ज्योति राव फूले यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में बी टेक स्टूडेंट्स को पढ़ाया फिर 2010 में ये दो साल के लिए सीनियर प्रोडक्शन इंजीनियर के पद पर L&T कंपनी, मुंबई में कार्य किया I 2012 में इनका सलेक्शन RVPNL में कनिष्ट अभियंता (JEN) के पद पर हो गया और वर्त्तमान में ये अपनी सेवाएं जयपुर में ही सहायक अभियंता (AEN) के रूप में दे रहे है I
श्री चेची जी ने स्कूल और कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओ में मैडल और सर्टिफिकेट्स प्राप्त किये है और एथलेटिक्स में नेशनल भी खेलने गए है I इन्हे किताबें पढ़ने और लोगो को सकारात्मकता के लिए मोटिवेट करने का भी पैशन है I