Dr. Kailash Chand Gurjar

Dr. Kailash Chand Gurjar

Vice President & Udaipur Division Incharge, GKAP

राजस्थान के जयपुर जिले के कोटपूतली तहसील के गांव बीठलोदा में जन्में डॉ कैलाश चंद गुर्जर, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। इतिहास में एमए, नेट, पीएचडी व पीडीएफ की योग्यता रखने वाले डॉ कैलाश चंद गुर्जर की 6 पुस्तकें एवं 20 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। वर्तमान नेहरू हॉस्टल, सेक्टर-3, उदयपुर में निवासरत डॉ कैलाश चंद गुर्जर बतौर उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी उदयपुर जीकैप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।