Dr. Kuldeep Singh Mahuwa
राजस्थान के दौसा जिले की तहसील महवा के ग्राम खेड़ला बुजुर्ग में डॉ कुलदीप सिंह का जन्म हुआ। डॉ सिंह एमए व पीएचडी हैं तथा वर्तमान में यूनिवर्सल ग्रुप ऑफ कॉलेज महवा के निदेशक हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के लिए जी-मीडिया राजस्थान द्वारा‘वाइब्रेंट राजस्थान 2023 अवार्ड तथा न्यूज 24 एमआरसी चैनल द्वारा 2017 में राजस्थान का श्रेष्ठ कॉलेज अवार्ड से सम्मानित डॉ सिंह सामाजिक उत्थान अवधारणा] शिक्षा पंचायत] शिक्षा ज्योति महिला शिक्षा हेतु जगरौटी विमंस कॉलेज की स्थापना एवं अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से सामाजिक विकास में पिछले 20-25 वर्षों से सामाजिक शैक्षणिक विकास में सक्रिय योगदान दे रहें है।
मूलतः दौसा से तालुक रखने वाले डॉ कुलदीप सिंह वर्तमान आनन्द विहार रेलवे कॉलोनी] जगतपुरा जयपुर में निवासरत हैं तथा बतौर संयोजक गुर्जर शिक्षा ज्योति जीकैप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।