Dr. Umesh Gurjar (Chhavdi)

Dr. Umesh Gurjar (Chhavdi)

Vice President, GKAP

3 जनवरी 1985 को भरतपुर जिले की नदबई तहसील के गॉव- न्यौंठा में जन्मे डॉ छावडी की स्कूली शिक्षा गांव के ही स्कूल में हुई। बाद में नदबई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन पूरी करने के बाद कोटा में रहकर पीएमटी में स्थान प्राप्त कर देश के प्रतिष्ठित एस एम एस मेडिकल कॉलेज में 2003 में एम बी बी एस में प्रवेश लिया एवम 2009 में एमबीबीएस की डिग्री प्रात कर चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्य किया ।
इस दौरान भरतपुर जिले में आयोडीन डेफिसियेनसी कन्ट्रोल प्रोग्राम के नोडल अधिकारी के रुप में सफल संचालन किया । राजकीय सेवा में रहते हुए ही पीजी परीक्षा में सफल होकर पुनः एस एम एस मेडिकल कालेज के प्रतिष्ठित जे के लॉन अस्पताल से 2016 में एमडी पीडियाट्रिक की डिग्री हासिल की और पुनः राजकीय सेवा जॉइन की ।
इसी दौरान आरपीएससी द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण कर 2017 में एस एम एस मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग में सहायक आचार्य के पद पर जे के लान अस्पताल में जाइन किया और वर्तमान में इसी पद पर कार्यरत होकर चिकित्सा एवं शिक्षा की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं ।
डॉ. छावडी ने कोविड काल में ऑक्सीजन प्रभारी अधिकारी की ज़िम्मेदारी का सफल निर्वहन किया और इसके लिए एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजे गए।