Hansraj Gurjar

Hansraj Gurjar

GEN. SECRETARY, GKAP

राजस्थान राज्य के भरतपुर जिले के वैर तहशील के गाँव खेरली गुर्जर के निवासी श्री हंसराज गुर्जर का जन्म 20 मई 1973 को हुआ, इन्होंने 1992 में सीनियर हायर सेकंडरी पास करने के बाद आगे की पढ़ाई जयपुर से की तथा आयुर्वेद विभाग की अधीनस्थ सेवा में 23 मार्च 2002 को कार्यग्रहण किया व विभिन्न आयुर्वेद चिकित्सालयों में सेवा कार्य करते हुए हालिया स्थिति में शासन सचिवालय जयपुर में पोस्टेड हैं

राजकीय सेवा के साथ साथ इनके द्वारा अन्य कार्य भी सम्पादित किये गए भारत का राजस्थान पहला राज्य है जहाँ आयुष चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए आयुर्वेद नर्सिंग कौंसिल का गठन 2017 में तत्कालीन सरकार द्वारा किया गया इस काँसिल का गठन कराने में आयुष विभाग के संगठन में महामंत्री पद पर रहते हुए हंसराज जी का बड़ा योगदान रहा 17 अप्रैल 2017 को तत्कालीन सरकार द्वारा हंसराज गुर्जर को आयुष नर्सिंग काँसिल का सदस्य नियुक्त किया गया इनके द्वारा गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद में पिछले सत्र में प्रदेश प्रवक्ता पद की भूमिका बखूवी निभाई गई

हाल में आयुष नर्सेज एसोसिएशन के मुख्य महामंत्री पद पर कार्यरत हैं राजस्थान कर्मचारी महासंघ एकीकृत में भी प्रदेश सयुक्त मंत्री के रूप में कार्यरत हैं इनके द्वारा विभिन्न स्थानों पर चिकित्सा सेवा के साथ सामाजिक सेवा ट्रेड यूनियन के माध्यम से कर्मचारी सेवा में काफी हद तक भाग लेते हुए हाल में gkap के महासचिव के रूप में सेवा दे रहे हैं