Karan Singh Gurjar
Secretary, GKAP
राजस्थान के अलवर जिले की बानसूर तहसील के गांव बबेरा में 1996 मेंa जन्में श्री करण सिंह गुर्जर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही सम्पन्न की व विज्ञान संकाय में स्नातक सुबोध महाविद्यालय जयपुर से सम्पन्न की। श्री गुर्जर अप्रेल 2020 से शासन सचिवालय में कार्यरत हैं कार्मिक विभाग में अपनी सेवांए दे चुके हैं तथा वर्तमान में शासन सचिव] वित्त (राजस्व) के कार्यालय मे पदस्थापित हैं तथा] जीकैप में बतौर प्रदेश सचिव अपनी सेवाएं दे रहे हैं।