Prof. P.S. Verma
31 अक्टूबर 1948 को अलवर के खेड्ली में में जन्में प्रो, पी एस वर्मा ने अपनी स्कूली शिक्षा अजमेर से उत्तीर्ण की तथा राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से रसायन शास्त्र में पी एच डी की।
इनकी धर्मपत्नी श्रीमती डॉ बनानी सिंह, राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में प्रोफेसर मृदा विज्ञान विभाग से सेवा निवृत्त हैं।
श्री वर्मा की रसायन शास्त्र विभाग जयपुर में प्रथम नियुक्ति सहायक प्रोफेसर 1975 में हुई तथा प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष, डीन विज्ञान संकाय संयोजक विशेष सहायता प्रोग्राम, रसायन शास्त्र विभाग एवं विश्व विद्यालय की सिंडिकेट सदस्य के रूप में सेवाएं प्रदान की। विश्वविद्यालय की विभिन्न महत्वपूर्ण समितियों में संयोजक रहे।
31 विद्यार्थियो को पी एच डी डिग्री हेतु निर्देशन किया एवं विभिन्न शोध पत्रिकाओं में लगभग 150 शोध पत्र प्रकाशित किए। शोध के लिए 1980 में विद्युत रसायन परिषद इन्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ साइंस द्वारा रामाचर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर में अध्यक्ष के पद पर सेवाएं प्रदान की। भारत सरकार की पर्यावरण समिति के सदस्य रहे। राजस्थान पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रहे एवं 2012 में प्रस्तुत रिपोर्ट के सदस्य रहे जिसके आधार पर गुर्जर सहित पांच जातियों को विशिष्ट पिछड़ा वर्ग का दर्जा एवं आरक्षण की सिफारिश की जिसके आधार पर पांच प्रतिशत आरक्षण राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान किया गया। विभिन्न विश्व विद्यालयों में प्रबंधन मंडल के सदस्य, शिक्षक भर्ती के सरकारी प्रतिनिधि के रूप में सेवाएं प्रदान की। राजस्थान एवं हरियाणा राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कुलपति चयन समिति के सदस्य रहे। अनेक विश्व विद्यालयों में पाठ्यक्रम समिति एवं शैक्षणिक समिति में सदस्य के पद पर सेवाएं प्रदान की।
श्री राजेश जी पायलट साहब के केन्द्रीय मंत्री कार्यकाल में नवंबर 1991 से अप्रैल 1993 के दौरान विशेष कार्याधिकारी (ओ एस डी) रहे एवं उनसे सदैव जुड़े रहे।