Rajendra Singh Tanwar

Rajendra Singh Tanwar

PRESIDENT, GKAP

राजस्थान राज्य के करौली जिले के गांव तिघरिया के निवासी श्री राजेन्द्र सिंह तंवर का जन्म दिनांक 17 मई, 1971 को हुआ था। इन्होने वर्ष 1992 में एम कॉम (एबीएसटी) प्रथम श्रेणी से राजकीय महाविद्यालय, करौली से उत्तीर्ण की तथा राजस्थान आर्थिक एवं सांख्यिकी सेवा में सांख्यिकी अधिकारी के पद पर दिनांक 07.03.1994 को कार्यग्रहण किया। ये इनके बैच के सबसे कम आयु के अधिकारी है। श्री तंवर पदोन्नति उपरान्त वर्ष 2018 मंष सेवा के सर्वोच्च पद निदेशक (सांख्यिकी) के पद पर पदोन्नत हो चुके है।

श्री तंवर वर्तमान में संयुक्त शासन सचिव, गृह विभाग के पद पर पदस्थापित है। ये राजस्थान आर्थिक एवं सांख्यिकी सेवा परिषद के 6 वर्षों तक प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं तथा अपने गांव में श्री वीर हनुमान मन्दिर समिति, तिघरिया के अध्यक्ष भी है।

इनके द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण कार्यों को सम्पादित करने के फलस्वरूप उल्लेखनीय सेवाओं हेतु अब तक भारत सरकार द्वारा वित्तीय समावेशन के क्षैत्र में ई-गवर्नेन्स का स्वर्ण पुरूस्कार व 2 लाख नकद राशि, राजस्थान सरकार द्वारा सेवा का मैरिट अवार्ड, इण्डो अमेरिकन चैम्बर ऑफ कामर्स द्वारा मैक इन इण्डिया अवार्ड फोर सर्विस, डिजीटल इण्डिया समिट 2017 में ई-गवर्नेन्स इनसिएटिव ऑफ द ईयर, जैम्स ऑफ डिजीटल इण्डियाज स्कॉच अवार्ड प्राप्त हो चुके है।