Sh. Gaurav Bajad
CHIEF PATRON (NATIONAL PRESIDENT, STATE ADMINISTRATIVE SERVICES)
राजस्थान के अजमेर में जन्में श्री गौरव बजाड़ 1999 बैच के आरएएस अधिकारी हैं। आप पूर्व में उपखण्ड अधिकारी व विशेषाधिकारी, मुख्यमंत्री तथा संयुक्त सचिव जैसे अनेक प्रशासनिक पदों पर पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं एवं वर्तमान में संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री के पद पर पदस्थापित हैं तथा राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष के अलावा अखिल भारतीय राज्य नागरिक एवं प्रशासनिक सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।
आप गणित से स्नातक, इतिहास में एमए व एमफिल हैं। मूलतः गौरव विहार, सिविल लाइन, अजमेर से संबंध रखने वाले श्री बजाड़ वर्तमान में राजकीय आवास, गांधीनगर में निवासरत हैं। तथा बतौर मुख्य संरक्षक, जीकैप में अपनी सेवांए दे रहे हैं।