Sh. Ramphool Gurjar

Sh. Ramphool Gurjar

FOUNDER PATRON (MEMBER, RAJASTHAN STATE CONSUMER DISPUTES REDRESSAL COMMISSION

राजस्थान के टोंक ज़िले के गाँव बोरखंडी कला के निवासी श्री रामफूल गुर्जर का जन्म 16 जनवरी 1962 को बेहद ग़रीब परिवार में हुआ था! इन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से भूगोल,हिन्दी एवं समाज शास्त्र में एम.ए.,बेचलर इन लाइब्रेरी साइंस एंड डॉक्यूमेंटेंशन में डिग्री, BJMC, LLB, पत्रकारिता एवं जनसंचार में एम.जे.एम.सी .,एम.लिब.व L.L.M. की शिक्षा ग्रहण की है !

श्री गुर्जर ने 1985 में सूचना केंद्र,दिल्ली में पुस्तकालयध्यक्ष एवं 1996 में सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा में "सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी" (पीआरओ) पद पर शासन सचिवालय में जोईन किया ! क़रीब दो दर्ज़न महत्वपूर्ण विभागों में  34 साल पूर्ण निष्टा व ईमानदारी से सेवा उपरांत वर्ष 2018 में उपनिदेशक पद से स्वैच्छिक सेवानिवृति (V.R.S.)ली !

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में 1999-2004 तक राजस्थान जनसम्पर्क सेवा संघ में “ओर्गेनाइजर सेक्रेटरी” के पद पर रह कर पब्लिक रिलेशन एंड एलाइड सर्विस “प्रसार “नामक संगठन की स्थापना की है !

श्री गुर्जर वर्तमान में राजस्थान राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग जयपुर में माननीय सदस्य पद पर है !

इन्हें गुर्जर समाज से इस संवेधानिक पद पर जाने का प्रथम व्यक्ति का गौरव प्राप्त हुआ है ! “जी -केप “संगठन द्वारा प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर अवसर एवं नवाचार की दृष्टि से समाज के बच्चों सभी सेक्टर में प्रगति लाने के उद्देश्य से इस ग़ेर राजनीतिक संगठन की स्थापना श्री रामफूल गुर्जर द्वारा सभी कर्मचारियों-अधिकारियों के सकारात्मक सहयोग से की, जिसमें 2016 तक प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं और वर्तमान में इस परिषद में “संस्थापक” है !

राष्ट्रीय स्तर पर जनसंपर्क कर्मियों के सर्वोच्च संगठन “पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ़ इंडिया”द्वारा जनसंपर्क के क्षेत्र में दिए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए दो बार“राष्ट्र सम्मान” दिया है ! आपके मार्गदर्शन में ग़रीब परिवारों की बच्चियों के विवाह हेतु जयपुर में सामूहिक विवाह सम्मेलन में बतोर प्रवक्ता सक्रिय भूमिका और टोंक ज़िले के पीपलू उपखंड पर सामूहिक विवाह समिति की नींव रखी,जहाँ हर साल सफल आयोजन किया जा रहा है !

श्री गुर्जर ने सम्पूर्ण गुर्जर समाज के आराध्य स्थल श्री देव नारायण भगवान मंदिर जोधपुरिया जिला टोंक में संरक्षक तथा अखिल भारतीय गुर्जर परिषद में राष्ट्रीय महासचिव व P.R.S.I.में उपाध्यक्ष पद पर  कार्य किया है !

राज्य सरकार की ख्याति प्राप्त ” राजस्थान विकास पत्रिका” में संपादक तथा “गुर्जरभारती” एवं “उपभोक्ता मंगल पत्रिका”में “उपसंपादक” भी रहे हैं ! राजस्थान सरकार की पत्रिका “सुजस” के अलावा कई राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं में इनके आलेख प्रकाशित हुए है ! वर्तमान में इनके द्वारा पिछले 20 वर्षों से केरियर गाइडेंस की थीम पर “सेवा और सलाह “पाक्षिक समाचार पत्र “प्रकाशित कर नि:शुल्क प्रेषित किया जा रहा है !

इंटरनेशनल गुर्जर महासभा में राजस्थान प्रभारी,मानवतावादी विश्व समाज विचारधारा के वर्तमान में प्रदेश प्रभारी हैं ! सार्वजनिक,रचनात्मक एवं सामाजिक क्रियाकलापों में सतत सहभागिता के परिणामस्वरूप इन्हें “सिविल राइट्स सोसाइटी, राजस्थान” द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कंज़्यूमर एक्स्पर्ट अवार्ड,गुर्जर प्रतिभा सम्मान,मात्र वंदना शक्ति पुरुस्कार,राष्ट्रीय समता स्वतंत्रता मंच सम्मान, प्रेस क्लब जयपुर द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए “उत्कृष्ट सम्मान “देव धाम जोधपुरिया (टोंक)द्वारा भामाशाह सम्मान, राजस्थान खाद्य एवं आपूर्ति सेवा सम्मान, टोंक-बुनियाद द्वारा कारगिल शहीद और क़ौमी एकता-शालीनता सम्मान,टोंक ज़िले में स्वतंत्रता दिवस 2000  व बूंदी-उत्सव 2005 पर उल्लेखनीय प्रचार-प्रसार उपलब्धि बाबत ”एक्सीलेंसी अवार्ड“ से श्री रामफूल गुर्जर को नवाज़ा गया है !