गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद राजस्थान की पायलट भवन में मीटिंग आयोजित

दिनांक: 08 अक्टूबर 2023

जयपुर। गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद (जीकेप) की ओर से रविवार को पायलट भवन जयपुर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी, समितियो के प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला सचिव और जीकेप के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया।

बैठक में मुख्य सलाहकार पीएस वर्मा, मार्गदर्शक आर के गुर्जर, संस्थापक रामफूल गुर्जर, मुख्य संरक्षक गौरव बजाड़, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तंवर, महासचिव हंसराज गुर्जर, शिक्षा ज्योति के संयोजक डॉ कुलदीप महुआ, RAS अधिकारी बलवंत लिग़री, डॉ के एल सराधना, महासभा के अध्यक्ष मनीष भरगड़, कोषाध्यक्ष जगदीश चेची, राजस्थान मीडिया हेड रामेश्वर गुर्जर सहित आने पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।

बैठक में जीकेप को जमीन आवंटन होने पर सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और संस्था के वरिष्ठ लोगों का आभार जताते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी

वहीं बैठक में संस्था के मुख्य संरक्षक गौरव बजाड़ ने संबोधित करते हुए सभी सदस्यों से कहा कि सभी लोग सही दिशा में सकारात्मक भाव से काम करते हुए आगे बढ़ते रहे। मुख्य संरक्षक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो जमीन आवंटन की है, उस पर जल्द ही भवन का निर्माण करवाया जाएगा और इस भवन को आने वाली पीढ़ियां याद रखते हुए आगे बढ़ सकेंगी।

प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र सिंह तंवर ने सभी पदाधिकारियों से यथा शक्ति सहयोग करने की अपील करते हुए डेढ़ साल में बहुमंजिला इमारत तैयार करने का वादा किया।

महासचिव हंसराज गुर्जर ने संबोधित किया
गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद के प्रदेश महासचिव हंसराज गुर्जर ने सभी जिला अध्यक्षों का स्वागत करते हुए जिला अध्यक्ष को बधाई और शुभकामनाएं दी है। महासचिव ने कहा कि जीकेप परिवार सभी जिलों में गति से आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में जीकेप परिवार एक विशाल होगा। इ

स अवसर पर मीटिंग में डॉ उमेश छावडी, डॉ मगन पाल, डॉ छाजूराम गुर्जर, उपाध्यक्ष बी के दहिया, जयराम रावत, एम एल बोकन, शम्भू दयाल कसाना, डॉ कैलाश गुर्जर, डॉ जगराम गुर्जर, भूराराम अजमेर, अभियंता संवर्ग संयोजक, घनश्याम गुर्जर, दयाराम खटाना, रतिराम कसाना दौसा, विश्वेन्द्र सिंह तंवर, रामस्वरूप गुर्जर, बृजपाल सिंह जयपुर अध्यक्ष, पी डी गुर्जर, मुकेश गुर्जर सीआई, सुबेसिंह रावत गंगानगर, रामावतार भड़ाना, गणपत लाल बर, नवरत्न मल डीडवाना, ललित गुर्जर झालावाड़, अतर सिंह छावडी, मोडू राम शाहपुरा, विक्रम सिंह घाटरा सहित जीकेप के सैंकड़ो पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हिस्सा लेकर अपनी अपनी बात कही।

रामेश्वर गुर्जर
मीडिया प्रभारी
GKAP राजस्थान

About the Author

You may also like these