सिकंदरा : गुर्जर आरक्षण आंदोलन में शहीद हुए समाज के 76 वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब

13 राज्यों के गुर्जर हुए शामिल, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षाजिकेप ने किया सभी शहीद परिजनो का सम्मान

सिकंदरा। गुर्जर आरक्षण आंदोलन की बरसी पर जयपुर रोड स्थित शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि सभा व मेले का आयोजन हुआ। जिसमें देशभर के करीब 13 राज्यों से बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे हुई। इस दौरान सबसे पहले शहीदों की आत्मशांति के लिए अखण्ड यज्ञ का आयोजन हुआ। बिजनौर के आचार्य कुलदीप विद्यार्थी व महात्मा कल्याणदेव के नेतृत्व में शहीदों की आत्मशांति के लिए अखण्ड यज्ञ का आयोजन किया गया। गुर्जर समाज सहित अन्य समाजों के लोगों ने कौम के शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान आयोजित सभा में वक्ताओं ने समाज की एकता तथा शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया। शहीद स्थल पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। गौरतलब है कि वर्ष 2008 में सिकंदरा चौराहे पर हुए गुर्जर आरक्षण आंदोलन में यहां 24 लोग पुलिस गोली का शिकार हुए थे। इसके बाद प्रति वर्ष यहां 24 मई को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होता है। श्रद्धांजलि सभा व मेले को लेकर सुबह हवन यज्ञ का आयोजन हुआ तथा इसके बाद से ही लोगों का श्रद्धांजलि के लिए आना शुरु हो गया। समाज के लोगों ने यहां लगी 24 गुर्जर शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए। शहीद स्थल के समीप आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने विचार रखे।
कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने शहीद स्थल पर हेलिकॉप्टर से

पुष्प वर्षा की।
इस दौरान सांसद जसकौर मीना, पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना, पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर, उत्तरप्रदेश के विधायक अतुल प्रधान, बांदीकुई विधायक जीआर खटाना, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना, जयपुर ग्रेटर मेयर मुनेश गुर्जर, अमित ओम मावई, फिल्म अभिनेता अरुण नागर, ममता भाटी दिल्ली, शिवपाल गुर्जर सहित कई वक्ताओं ने कार्यक्रम में विचार रखे।

हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा : पूर्व मंत्री करतारसिंह भडाणा ने शहीद स्मारक पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गुर्जर समाज 22 प्रतिशत जनसंख्या में है और हमारी पहले से मूल मांग एसटी आरक्षण की थी। एसटी में आरक्षण मिलने के बाद ही आंदोलन में मारे गए लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूर्व खाद्य मंत्री हेमसिंह भड़ाना ने कहा कि सरकार आंदोलन के समय समाज के लोगों पर लगे मुकदमे वापस ले।

जीकेप द्वारा गुर्जर शहीद परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित

गुर्जर शहीद दिवस के अवसर पर 76 शहीदों की स्मृति में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद राजस्थान द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सभी शहीदों के परिजनों को 76 शहीदों की फोटो युक्त स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर परिषद के पदाधिकारी प्रदेश महासचिव श्री हंसराज गुर्जर, उपाध्यक्ष कन्हैयालाल सिराधना, प्रदेश सचिव कुलदीप गुर्जर मूंडिया, कोषाध्यक्ष श्री जगदीश, रामेश्वर गुर्जर Aen दौसा जिला अध्यक्ष रत्तीराम, शंभूदयाल कसाना, कुलदीप डोई बांदीकुई सहित जिकेप पदाधिकारी मौजूद रहे।

शहीदों के मेले पर समाज एकजुट : युवा गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल गुर्जर ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर कहा कि शहीदों के मेले पर समाज को एकजुटता की ताकत दिखानी है। शिक्षा बिना समाज का विकास संभव नहीं है। शिक्षा से ही आरक्षण का संपूर्ण लाभ मिलेगा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत से समाज को बहुत कुछ मिला है। हमें इनकी शहादत को याद रखते हुए सम्मान करना चाहिए।
शिवपाल गुर्जर ने शहीद स्मारक पर लगाए गए ब्लड डोनेशन कैंप का जायजा लिया तथा रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र दिए। रक्तदान शिविर आयोजन समिति के निर्मल कसाना कैलाई व एडवोकेट जलसिंह कसाना ने बताया कि शिविर में समाज के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिवरी में 153 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

ये रहे उपस्थित : कार्यक्रम में समाजसेवी अनन्तराम तंवर, पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह महुवा, ममता भाटी दिल्ली, बबीता करहाना गुरुग्राम, फिल्म अभिनेता अरुण नागर, किसान यूनियन उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष डॉ. विकास जतन प्रधान, कृष्ण चेची फरीदाबाद, धर्मेंद्र भगत दिल्ली, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामजीलाल औढ़, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा, सिकंदरा प्रधान सुल्तान सिंह, महादेव खूंटला, आरटीआई कार्यकर्ता कुलदीप छावड़ी मूंडिया, नीरू खटाना, धारासिंह दड़गस, मुस्कान गुर्जर धौलपुर, शिक्षक संघ के देवराज चाड़, राजाराम पीटीआई, कुलदीप डोई, शम्भूदयाल कसाना, दर्शन सिंह सरपंच, अमर पोसवाल, भूरा भगत, मनफूल तूंगड़, अजीत गुर्जर, मानसिंह बुर्जा, जल सिंह कसाना, रामचंद्र खूंटला, विशम्बर बासड़ा, सरपंच श्रवण सिंह सूबेदार, सुमेर सिंह श्यालावास, धारा बासड़ा, वीर गुर्जर शहीद स्मारक समिति अध्यक्ष देशराज डोई, जगदीश पोषवाल, हनुमान बासड़ा, चंचल कसाना, माधोसिंह भोजपुरा, दिलीप माल, मुकेश कसाना, कृष्ण मुरारी, सुमेर सिंह कसाना, सियाराम दुब्बी, चतर सिंह बासड़ा, डॉ.शैलेन्द्र कसाना, प्रेमसिंह कसाना, हेमराज भोजपुरा, मुकेश बासड़ा, रायसिंह गुर्जर, बबलू कसाना, नीरू रलावता, कमल कैलाई, राजेश कालेड़ा, सीताराम छोकरवाड़ा समेत 13 राज्यों से गुर्जर समाज के लोग श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे।

.

About the Author

You may also like these