गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद् के मार्गदर्शक से तिघरिया में अनूठी पहल का आगाज

दिनांक 16 जून 2023 को करौली की पंचायत समिति हिंडौन सिटी के गांव तिघरिया में श्री नंदोली मुकंदे परिवार के द्वारा की गई श्रीमद्भागवत कथा की प्रसाद के दिन ही करौली जिले की सत्र 2022 -23 में कक्षा 10 और कक्षा 12 में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह से नवाजा गया। इसके अंतर्गत अशोक स्तम्भ को मोमेंटो के रूप दिया गया जो आज पास के गांवों और शहरों में चर्चा का विषय रहा।

इसके आयोजक वेद प्रकाश तंवर और जगत सिंह तंवर रहे.ये सम्मान आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत और आगे बढ़ने की भावना को जगाने का प्रयास करेगा और समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करेगा।

इस अवसर पर आयोजक श्री नंदोली मुकंदे परिवार द्वारा गुर्जर शिक्षा ज्योति के लिए ₹11000 की सहयोग राशि प्रदान की गई।

इस कार्यक्रम में जीकेप के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह तंवर, गुर्जर शिक्षा ज्योति के संयोजक डॉ कुलदीप सिंह महुआ, प्रोफेसर डीके वर्मा, प्रदेश महासचिव श्री हंसराज गुर्जर, कोषाध्यक्ष श्री जगदीश गुर्जर, जिला अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह जी तथा गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद के जिले व ब्लॉक के पदाधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही श्रीमती राजकुमारी गुर्जर भूतपूर्व सदस्य राजस्थान लोक सेवा आयोग, मेजर श्रीमन गुर्जर, डॉ जल सिंह खटाना, भूतपूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुबुद्धि सिंह गुर्जर जी , मेजर राजवीर जी , सीबीईओ राजवीर जी आदि ने भी बच्चों को प्रोत्साहित व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।

गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद् का उद्देश्य भी समाज का सर्वांगीण विकास करना है इसी को लेकर यह कार्यक्रम ऐतिहासिक, अनुपम और अद्वितीय रहा और आने वाले समय के लिए यह मील के पत्थर का काम करेगा।

About the Author

You may also like these