जीकैप की बैठक में वैबसाईट लॉन्च

रविवार दिनांक 30 अप्रेल, 2023 को राजेश पायलट भवन जयपुर में गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद (जीकैप) की बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह तँवर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

मीटिंग में सर्वप्रथम गुर्जर समाज के कॉलेज प्रोफेसर पद पर पदोन्नत तथा सहायक प्रोफेसर पद पर चयनित समाज की प्रतिभाओं को माला एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया।

फिर जीकैप के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों का परिचय एवं संबोधन करवाया गया तत्पश्चात गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद की आधिकारिक वेबसाइट https://gkaprajasthan.com प्रोफेसर पीएस वर्मा, भू.पू. अध्यक्ष माध्यमिक षिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा लांच की गई।

GKAP Rajasthan Home Page

बैठक में महासचिव श्री हंसराज गुर्जर द्वारा अब तक किए गए परिषद के कार्यों की चर्चा की गई तथा आगामी कार्य योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। जीकैप को 1000 वर्ग गज भूमि जयपुर में आवंटित होने की प्रगति के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही कोषाध्यक्ष, जीकैप श्री जगदीश चेची द्वारा परिषद के आय एवं व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया तथा परिषद के वित्तीय प्रबंधन के बारे में बताया गया।

जीकैप की विभिन्न गतिविधियों को संपादित करने के लिए अब राज्य स्तर पर गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद के नाम से संचालित बैंक अकाउंट में ही सहयोग राशि जमा की जाएगी। सहयोग या दान से प्राप्त राशि एवं व्यय राशि का विवरण आज लांच की गई वेबसाइट पर नियमित रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।

मोटिवेशनल स्पीकर डॉ धीर सिंह धाभाई ने समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया तथा विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन कैसे मिले इस बारे में बताया।

जीकैप के विभिन्न प्रकोष्ठो के प्रदेश संयोजको द्वारा अपने-अपने प्रकोष्ठ की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। डॉ. उमेश छावड़ी, जयराम रावत व गुर्जर शिक्षा ज्योति के संयोजक डॉ. कुलदीप सिंह महुआ द्वारा बताया गया कि किस प्रकार समाज की प्रतिभाओं को चिन्हित कर उन्हें उचित सहायता प्रदान की जाए तथा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को किस तरीके से समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाई जाए।

जीकैप के सलाहकार प्रोफेसर पीएस वर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर आरके गुर्जर, संस्थापक श्री रामफूल गुर्जर, सदस्य उपभोक्ता न्यायालय, श्री ब्रह्म सिंह गुर्जर, पू. सदस्य राजस्थान लोक सेवा आयोग तथा श्री नरेंद्र गुर्जर (से.नि.आई जी) व प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह तंवर ने समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार व समाज से कुरीतियों के उन्मूलन पर बल दिया।

प्रोफेसर कन्हैयालाल सिराधना ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु मॉक इंटरव्यू करवाने की कार्य योजना का विवरण दिया तथा प्रदेश सचिव जीकेप श्री करण सिंह गुर्जर द्वारा आगामी बैठक की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम की कुछ झलकियां

About the Author

You may also like these